10th Social Science Model Paper 9 | Bihar Board Class 10th Model Papre

10th Social Science Model Paper 9 : 2023 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर यहां पर दिया गया है जिसमें 80 महत्वपूर्ण प्रश्न है और परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तथा इस मॉडल पेपर का पीडीएफ भी यहां से आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board Class 10th Social Science Viral Model Paper 2023

1. ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता था ?

(A) तुर्की
(B) इटली
(C) इंग्लैंड
(D) फ्रांस

Answer ⇒ A

2| लिच्छवि गणतंत्र भारत के किस राज्य में अवस्थित था ?

(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) त्रिपुरा

Answer ⇒ A

3. भारत में अत्यन्त विनाशकारी भूकम्प आया था-

(A) 1934 में
(B) 1948 में
(C) 1967 में
(D) 1990 में

Answer ⇒ A

4. निम्न में से कौन विदेशी ब्रांड नहीं है

(A) हुंडई
(B) टोयोटा
(C) फोर्ड
(D) टाटा

Answer ⇒ D

5. सर्वाधिक वर्षा होती है-

(A) पूर्णियाँ में
(B) चेरापूंजी में
(C) कोच्चि में
(D) मावसिनराम में

Answer ⇒ D

6. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?

(A) 15 मार्च| 1950
(B) 15 सितम्बर| 1950
(C) 15 अक्टूबर| 1951
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

7. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ?

(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानन्द सरस्वती
(C) विवेकानंद
(D) रामकृष्ण परमहंस

Answer ⇒ A

8. 16वीं लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी है ?

(A) 61
(B) 63
(D) 67
(C) 65

Answer ⇒ A

9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई-

(A) 1885
(B) 1890
(C) 1895
(D) 1900

Answer ⇒ A

10. हिन्दुस्तान रिव्यू’ का प्रकाशन किसने आरम्भ किया ?

(A) रामकृष्ण वर्मा
(B) श्री कृष्ण सिंह
(C) मजहरुल हक
(D) सच्चिदानंद सिन्हा

Answer ⇒ D

11. सोलहवीं लोकसभा का चुनाव किस वर्ष हुआ ?

(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2015

Answer ⇒ C

12. नरेगा के अंतर्गत ग्रामीण मजदूरों को साल में कम-से-कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है ?

(A) 100 दिनों के लिए
(B) 125 दिनों के लिए
(C) 150 दिनों के लिए
(D) 200 दिनों के लिए

Answer ⇒ A

13. इनमें से कौन-सा सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है?

(A) राजमार्ग संख्या-2
(B) राजमार्ग संख्या-3
(C) राजमार्ग संख्या-5
(D) राजमार्ग संख्या-7

Answer ⇒ D

14. नेपानगर प्रसिद्ध है-

(A) चीनी के लिए
(B) सीमेंट के लिए
(C) अखबारी कागज के लिए
(D) सूती कपड़ों के लिए

Answer ⇒ C

15. पीतल बनाया जाता है-

(A) ताँबे से
(B) जस्ते से
(C) ताँबा और जस्ता दोनों से
(D) ताँबा| जस्ता और टिन से

Answer ⇒ C

16. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ?

(A) चीन
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) रोम

Answer ⇒ A

17. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह है-

(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) कांडला

Answer ⇒ A

18. पटना में गोलघर किस उद्देश्य से बनाया गया था ?

(A) सैनिक रखने के लिए
(B) अस्त्र-शस्त्र रखने के लिए
(C) अनाज रखने के लिए
(D) पूजा करने के लिए

Answer ⇒ C

19. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(A) 1917
(B) 1919
(C) 1921
(D) 1923

Answer ⇒ B

20. ग्राम कचहरी का प्रधान कौन होता है?

(A) पंच
(B) सरपंच
(C) प्रमुख
(D) न्यायमित्र

Answer ⇒ B

 

21. यंग यूरोप’ का संस्थापक कौन था?

(A) मेजिनी
(B) गैरीबाल्डी
(C) विक्टर इमानुएल
(D) मुसोलिनी

Answer ⇒ A

22. गाँधी जी ने साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की?

(A) 1895
(B) 1900
(C) 1915
(D) 1917

Answer ⇒ C

23. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ था?

(A) 1 नवम्बर 2000
(B) 9 नवम्बर 2000
(C) 15 नवम्बर 2000
(D) 15 नवम्बर 2001

Answer ⇒ C

24.1977 की लोकसभा के चुनाव में किस दल को स्पष्ट बहुमत मिला ?

(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) जनता पार्टी
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

Answer ⇒ B

25. “लोकतंत्र जनता का| जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन है”। यह कथन किसका है ?

(A) अरस्तु
(B) जार्ज वॉशिंगटन
(C) अब्राहम लिंकन
(D) लार्ड ब्राइस

Answer ⇒ C

26. मन्दार हिल किस जिले में स्थित है?

(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) बांका
(D) बक्सर

Answer ⇒ (C)

27. इनमें से कौन-सी प्राकृतिक अपदा नहीं है ?

(A) आतंकवाद
(B) सुनामी
(C) बाढ़
(D) भूकम्प

Answer ⇒ (A)

28. सबसे उत्तम किस्म का कोयला होता है-

(A) पीट
(B) लिग्नाइट
(C) एन्थ्रेसाइट
(D) बिटुमिनस

Answer ⇒ (C)

29. निम्न में से कौन-सी स्थिति लोकतंत्र की सफलता के लिए सबसे आवश्यक है?

(A) मजबूत जनमत
(B) निरक्षर नागरिक
(C) मजबूत सेंसर बोर्ड
(D) नियंत्रित मीडिया और प्रेस

Answer ⇒ (A)

30. सुनामी किस स्थान पर आती है ?

(A) तटीय क्षेत्र
(B) आसमान
(C) समुद्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

31. निम्न में से कौन-सा पंचायती राज व्यवस्था का दूसरा स्तर है?

(A) ग्राम पंचायत
(B) जिला पंचायत
(C) पंचायत समिति
(D) नगर पालिका

Answer ⇒ (C)

32. चावल किस प्रकार की जलवायु का पौधा है?

(A) उष्ण
(B) शीतोष्ण
(C) उष्ण-आर्द्र
(D) उष्ण-शुष्क

Answer ⇒ (C)

33. किस वर्ष साइमन कमीशन भारत आया ?

(A) 1922
(B) 1924
(C) 1927
(D) 1928

Answer ⇒ (D)

34. निम्न में से कौन-सा आधुनिक मुद्रा का एक रूप है ?

(A) सोने के सिक्के
(B) कागज के नोट
(C) चाँदी के सिक्के
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

35. इनमें से कौन-सी राज्य की विशेषता नहीं है?

(A) जनसंख्या
(B) सरकार
(C) संप्रभुता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

36. जिस देश की राष्ट्रीय आय आधक होता है वह देश कहलाता है ।

(A) अविकसित
(B) विकसित
(C) अर्ध-विकसित
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

37. निम्न में से कौन-सा मुद्रा का एक आधुनिक रूप नहीं है|

(A) मुद्रा
(B) जमा
(C) ड्राफ्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (D)

38. ‘पंचानवे स्थापनाएँ’ किसकी रचना है?

(A) मार्टिन लूथर
(B) कार्ल मार्क्स
(C) मार्टिन लूथर किंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

39. गुटेनबर्ग ने सर्व प्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?

(A) कुरान
(B) हदीस
(C) बाइबल
(D) गीता

Answer ⇒ (C)

40. अखिल भारतीय किसान सभा’ का गठन किस वर्ष हआ था ?

(A) 1921
(B) 1928
(C) 1929
(D) 1936

Answer ⇒ (A)

41. परिवहन के साधनों में सबसे सस्ता परिवहन का साधन है –

(A) सड़क
(B) जल
(C) रेल
(D) वायु

Answer ⇒ (B)

42. भारत में किस राज्य की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है ?

(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) गोवा

Answer ⇒ (A)

43. ‘हॉलमार्क’ को किस वस्तु के लोगों के रूप में उपयोग किया जाता है।

(A) कृषि उत्पाद
(B) सोने का आभूषण
(C) इलेक्ट्रिकल सामान
(D) इलेक्ट्रोनिक सामान

Answer ⇒ (B)

44. ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ कब मनाया जाता है ?

(A)5 अप्रैल को
(B) 5 जून को
(C)5 अगस्त को
(D)5 अक्टूबर को

Answer ⇒ (B)

45. कानवार / कावर झील किस जिले में स्थित है ?

(A) दरभंगा
(B) नालन्दा
(C) भागलपुर
(D) बेगूसराय

Answer ⇒ (D)

46. भारत में टाटा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन की स्थापना कब हुई ?

(A) 1910
(B) 1907
(C) 1951
(D) 1962

Answer ⇒ (A)

47. डॉ. मेधा पाटकर घनिष्ट रूप से जुड़ी है-

(A) गंगा बचाओ आन्दोलन से
(B) दून घाटी आंदोलन से
(C) नर्मदा बचाओ आंदोलन से
(D) साइलेन्ट घाटी आंदोलन से

Answer ⇒ (C)

48. सर्वप्रथम व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

(A) 1966
(B) 1980
(C) 1969
(D) 1975

Answer ⇒ (C)

49. भारत में सबसे पुराना तेल का भण्डार कहाँ है ?

(A) बॉम्बे हाई
(B) अंकलेश्वर
(C) नवगाँव
(D) डिगबोई

Answer ⇒ (D)

50. भारत में किस खनिज का अभाव है ?

(A) अभ्रक
(B) बॉक्साइट
(C) लोहा
(D) लैड

Answer ⇒ (D)

Leave a Comment