10th Social Science Model Paper 7 : 2023 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर यहां पर दिया गया है जिसमें 80 महत्वपूर्ण प्रश्न है और परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तथा इस मॉडल पेपर का पीडीएफ भी यहां से आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Board Class 10th Social Science Viral Model Paper 2023
1. नदियों में बाढ़ आने का प्रमुख कारण क्या है ?
(A) जल की अधिकता
(B) वर्षा की अधिकता
(C) नदी की तली में अवसाद का जमाव
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
2. भूकम्प सम्भावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए ?
(A) अंडाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) चौकोर
(D) आयताकार
Answer ⇒ D
3. ब्रेस्ट लिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी?
(A) रूस और इटली
(B) रूस और फ्रांस
(C) रूस और इंग्लैंड
(D) रूस और जर्मनी
Answer ⇒ D
4. मार्च| 1946 में फ्रांस तथा वियतनाम के बीच होने वाला समझौता किस नाम से जाना जाता है ।
(A) तितसीन
(B) कैंटन
(C) हो-ची-मिन्ह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ D
5. पूर्ण स्वराज्य की मांग का प्रस्ताव काँग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ ?
(A) 1929| लाहौर
(B) 1933| कलकत्ता
(C) 1931| कराँची
(D) 1924. बेलगाम
Answer ⇒ A
6. वल्लभ भाई पटेल को “सरदार” की उपाधि किस “किसान आंदोलन” के दौरान दी गई?
(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चम्पारण
Answer ⇒ A
7.भारत के लिए पहला फैक्ट्री एक्ट कब पारित हुआ ?
(A) 1838
(B) 1858
(C) 1881
(D) 1911
Answer ⇒ C
8. पूंजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ ?
(A) श्रमिक वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) कृषक वर्ग
(D) सभी वर्ग
Answer ⇒ A
9. आधुनिक युग में अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में होने वाली सबसे बड़ी क्रांति कौन-सी थी ?
(A) वाणिज्यिक क्रांति
(B) औद्योगिक क्रांति
(C) साम्यवादी क्रांति
(D) भौगोलिक खोज
Answer ⇒ B
10. भूमंडलीकरण की शुरूआत किस दशक में हई ?
(A) 1990 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1970 के दशक में
(D) 1980 के दशक में
Answer ⇒ A
11. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?
(A) कुरान
(B) गीता
(C) हदीस
(D) बाइबिल
Answer ⇒ D
12.विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरूआत कहाँ हुई?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
Answer ⇒ C
13. मेंढक के प्रजनन प्रक्रिया को बाधित करने वाला रसायन कौन-सा है ?
(A) बेंजीन
(B) यूरिया
(C) एंड्रिन
(D) फॉसफोरस
Answer ⇒ C
14. बिहार में अति जल-दोहन से भूमिगत जल में किस तत्व का संकेन्द्रण बढ़ा है ?
(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लौह
Answer ⇒ C
15. संविधान की धारा 21 का संबंध है-
(A) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
(B) मृदा संरक्षण से
(C) जल-संसाधन संरक्षण से
(D) खनिज सम्पदा संरक्षण से
Answer ⇒ A
16. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?
(A) 15
(B) 20
(C) 10
(D) 7
Answer ⇒ A
17. एल्यूमिनियम बनाने के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है?
(A) मैंग्नीज
(B) टिन
(C) लोहा
(D) बॉक्साइट
Answer ⇒ D
18. भारत में किस राज्य में सौर ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ हैं?
(A) असम
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय
Answer ⇒ C
19. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है?
(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विद्युत उपकरण उद्योग
Answer ⇒ C
20. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित हैं ?
(A) 10
(B) 7
(C) 15
(D) 5
Answer ⇒ A
21. बिहार की सीमा में रेलमार्ग की कुल लंबाई कितनी है?
(A) 6283 किमी
(B) 5283 किमी.
(C) 7283 किमी.
(D) 8500 किमी.
Answer ⇒ A
22. तल-चिन्ह की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है?
(A) स्थानिक ऊँचाई
(B) विशेष ऊँचाई
(C) समोच्च रेखा
(D) त्रिकोणमितीय स्टेशन
Answer ⇒ B
23. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया?
(A) मोरारजी देसाई
(B) नीतीश कुमार
(C) इंदिरा गाँधी
(D) जयप्रकाश नारायण
Answer ⇒ D
24. “नर्मदा घाटी परियोजना” किन राज्यों से संबंधित है ?
(A) बिहार| उत्तरप्रदेश| मध्यप्रदेश
(B) तमिलनाडु| केरल| कर्नाटक
(C) प. बंगाल| उत्तरप्रदेश| पंजाब
(D) गुजरात| महाराष्ट्र| मध्यप्रदेश
Answer ⇒ D
25. निम्नलिखित में से किसे लोकतंत्र का प्राण माना जाता है ?
(A) सरकार
(B) न्यायपालिका
(C) संविधान
(D) राजनीतिक दल
Answer ⇒ D
26. श्रीलंका के बहुसंख्यक समुदाय की भाषा है :
(A) हिन्दी
(B) तमिल
(C) सिंहली
(D) फ्रेंच
Answer ⇒ C
27. एक अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहा जाता है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें सभी को
Answer ⇒ C
28. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई :
(A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1995 में
(D) 1997 में
Answer ⇒ C
29. सबसे पहली भूमिगत रेल कब बनी ?
(A) 1863 ई. में
(B) 1864 ई. में
(C) 1865 ई० में
(D) 1866 ई. में
Answer ⇒ A
30. ‘गिरमिटिया’ किसे कहा जाता है ?
(A) अनुबंधित मजदूर
(B) रोगियों को
(C) छिपकली को
(D) अंग्रेजों को
Answer ⇒ A
31. मुद्रण तकनीक का विकास सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) इंग्लैण्ड
(D) इटली
Answer ⇒ B
32. अल-हिलाल का सम्पादन …….. ने किया।
(A) मौलाना आजाद
(B) महात्मा गाँधी
(C) मो० अली जिन्ना
(D) मो. कैफ
Answer ⇒ A
33. रूसी क्रान्ति के समय वहाँ का शासक था।
(A) जार्ज पंचम
(B) गागरीन
(C) जार निकोलस द्वितीय
(D) जार निकोलस प्रथम
Answer ⇒ C
34. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था ?
(A) सेडॉन
(B) सेडेवा
(C) साइडान
(D) फ्रैंकपर्ट
Answer ⇒ A
35. ‘वार एण्ड पीस’ किसकी रचना है ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) टॉलस्टाय
(C) दोस्तोवस्की
(D) एंजेल्स
Answer ⇒ B
36. वियतनाम में ‘टोकिन फ्री स्कूल’ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1907 ई०
(B) 1908 ई.
(C) 1910 ई.
(D) 1911 ई.
Answer ⇒ A
37. रम्पा विद्रोह कब हुआ ?
(A) 1916 ई०
(B) 1917 ई.
(C) 1918 ई०
(D) 1919 ई.
Answer ⇒ A
38. जमशेदजी टाटा ने टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी की स्थापना कब की?
(A) 1854 ई.
(B) 1907 ई०
(C) 1915 ई.
(D) 1923 ई०
Answer ⇒ B
39. मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
Answer ⇒ B
40. देश के बाँधों को किसने ‘भारत का मंदिर’ कहा था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) पंडित नेहरू
Answer ⇒ D
41. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक स्थल है:
(A) डिगबोई
(B) झरिया
(C) घाटशिला
(D) जादूगोड़ा
Answer ⇒ D
42. किस फसल को ‘उजला सोना’ कहा जाता है ?
(A) गन्ना
(B) कपास
(C) जूट
(D) चाय
Answer ⇒ B
43. संसार के चावल उत्पादक देशों में भारत का स्थान है :
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
Answer ⇒ B
44. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है ?
(A) कोलकाता एवं दिल्ली
(B) दिल्ली एवं पटना
(C) कोलकाता एवं दिसपुर
(D) दिल्ली एवं आगरा
Answer ⇒ A
45. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है :
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मयूर
(D) तोता
Answer ⇒ C
46. बाजार का स्वरूप विश्वव्यापी किस क्रांति के बाद हुआ ?
(A) औद्योगिक क्रांति
(B) अमेरिकी क्रांति
(C) फ्रांसीसी क्रांति
(D) चीनी क्रांति
Answer ⇒ A
47. कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
(A) चीन में
(B) जापान में
(C) जर्मनी में
(D) रोम में
Answer ⇒ A
48. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई ?
(A) 1789 ई. में
(B) 1791 ई. में
(C) 1801 ई. में
(D) 1804 ई० में
Answer ⇒ D
49. भारत में सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) कर्नाटक
(B) झारखंड
(C) गोवा
(D) उड़ीसा
Answer ⇒ A
50. कपास उत्पादन के लिए उपयुक्त मिट्टी कौन सी है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) पीली मिट्टी
(D) भूरी मिट्टी
Answer ⇒ B