10th Science model Paper 9 | Bihar Board Class 10th Model Paper

10th Science model Paper 9 : बिहार बोर्ड मेट्रिक मॉडल पेपर 2023 विज्ञान का यहां पर दिया गया है। जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जारी किया गया मॉडल पेपर पर आधारित है। साथ में आप सभी प्रश्न का उत्तर भी दिया गया है। जिससे आप बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। bihar board 10th model paper  2023

Bihar Board Class 10th Science Viral Model Paper 2023

1. प्रकाश तरंग का उदाहरण है-

(A) ध्वनि तरंग
(B) विधुत चुम्बकीय तरंग
(C) पराबैगनी तरंग
(D) इनमें कोई नही

Answer ⇒ B
2. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी है तो इसकी क्षमता क्या होगी ?

(A) 2 डायप्टर
(B) -2 डायप्टर
(C) 5 डायप्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ C
3. किलोवाट घंटा बराबर होता है-

(A) 1 यूनिट
(B) 1000 यूनिट
(C) 10,000 यूनिट
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A
4. धारा मापने में किसका उपयोग होता है –

(A) एमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) वोल्टामीटर
(D) मोनोमीटर

Answer ⇒ A
5. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जाता है ?

(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी

Answer ⇒ D
6. 1 HP ( अश्वशक्ति) बराबर होता है-

(A) 736 वाट
(B) 746 वाट
(C)767 वाट
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B
7. प्रतिरोध का मात्रक होता है-

(A) जूल
(B) ओम
(C) वोल्ट
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B
8. धातुओं की प्रकृति होती है-

(A) विधुत धनात्मक
(B) विधुत ऋणात्मक
(C) उदासीन
(D) कोई नहीं

Answer ⇒ A
9. C6H6 का आण्विक द्रव्यमान होता है-

(A) 72
(B) 180
(C) 78
(D) 82

Answer ⇒ C
10. ग्रेफाइट होता है-

(A) विधुत का कुचालक
(B) विधुत का सुचालक
(C) दोनों कुचालक और सुचालक
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B
11. क्लोरोमिथेन का सूत्र होता है-

(A) CH₄
(B) CH3Cl
(C) CH₂CI₂
(D) C₂H₄

Answer ⇒ B
12. संगमर्मर का रासायनिक सूत्र क्या है? .

(A) CaCo3
(B) MgCO3
(C) Ca(HCO₃)₂
(D) Mg(HCO₃)₂

Answer ⇒ A
13. निम्न में कौन विजातीय पदार्थ हैं ?

(A) चूना-पत्थर
(B) खड़िया
(C) संगमर्मर
(D) नमक

Answer ⇒ D
14. तत्त्वों के आवर्त्त वर्गीकरण में अष्टक सिद्धांत दिया गया है-

(A) डाबेराइनर द्वारा
(B) न्यूलैंड्स द्वारा
(C) मेन्डेलीव द्वारा
(D) कोई नहीं

Answer ⇒ B
15. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है-

(A) हरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) सफेद

Answer ⇒ A
16. समजात अंगों का उदाहरण है-

(A) हमारा हाथ तथा कुत्ते का अग्रपाद
(B) हमारे दाँत तथा हाथी का दाँत
(C) आलू एवं घास के उपरिमूस्तारी
(D) उपरोक्त तीनों

Answer ⇒ A
17. अहारनाल का सबसे लम्ब भाग है-

(A) ग्रसनी
(B) अमाशय
(C) छोटी आंत
(D) ग्रासनली

Answer ⇒ C
18. एकलिंगी पुष्य का उदाहरण है-

(A) पपीता
(B) सरसों
(C) उड़हुल
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A
19. अघटक का उदाहरण है-

(A) कवक
(B) बाघ
(C) बकरी
(D) हरे पौधे

Answer ⇒ A
20. मानव जनन अंग किस आयु में परिपक्व एवं क्रियाशील होता है ?

(A) 12
(B) 18
(C) 24
(D) 30

Answer ⇒ A
21. विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं-

(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) ऐमीटर
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A
22. ऊर्जा का S.I. मात्रक होता है-

(A) कैलोरी
(B) जूल
(C) ताप
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B
23. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है?

(A) पेट्रो
(B) टरबो
(C) नाइट्रो
(D) हाइड्रो

Answer ⇒ D
24. निर्वात में प्रकाश की चाल क्या होती है ?

(A)3 x10⁸ m/sec
(B) 3 x 10⁸ cm/sec
(C) 3 x10⁸ km/sec
(D) None

Answer ⇒ A
25 . लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?

(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A
26. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिय है ?

(A) अवक्षेपण
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) ऊष्माशोषी
(D) संयोजन

Answer ⇒ B
27. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें –

(A) ऑक्सीजन का योग
(B) हाइड्रोजन का वियोग
(C) इलेक्ट्रॉन का त्याग
(D) सभी

Answer ⇒ D
28. विधुत अपघटन में इलेक्ट्रॉन मुक्त होता है-

(A) एनोड पर
(B) कैथोड पर
(C) दोनों पर
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A
29. सक्रियता श्रेणी में सबसे अधिक क्रियाशील धातु है-

(A) Au
(B) Na
(C) Hg
(D) Cu

Answer ⇒ B
30. एल्कीन श्रेणी के सदस्यों का सामान्य सूत्र होता है

(A) Cn H2n
(C) Cn H2n+2
(C) Cn H2
(D) Cn Hn

Answer ⇒ A
31. 1 Pm (पीकोमीटर) बराबर होता है-

(A) 10 -12 m
(B) 10-10 m
(C) 10 12 m
(D) 10-6 m

Answer ⇒ A
32. निम्नलिखित में नर युग्मक कौन है ?

(A) शुक्राणु
(B) अंडाणु
(C) योनि
(D) फैलोपिअन नलिका

Answer ⇒ A
33. जिबरेलिन है-

(A) हार्मोन
(B) वसा
(C) एन्जाइम
(D) कार्बोहाइड्रेट

Answer ⇒ A
34. पादक में फ्लोएम उत्तरदायी है-

(A) जल सर्वहन
(B) भोजन संवहन
(C) एमिनोअम्ल संवहन
(D) ऑक्सीजन का वहन

Answer ⇒ B
35.पत्तियों का मुरझाना किस हार्मोन के कारण होता है ?

(A) ऑक्सिन
(B) जिबेरेलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) एबसिसिक अम्ल

Answer ⇒ D
36. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

(A) द्रुमिका
(B) सिनेप्स
(C) ऐक्सॉन
(D) आवेग

Answer ⇒ B
37. अलैंगिक जनन मुकलन द्वारा होता है-

(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) प्लाजमोडियम
(D) मलेरिया परजीवी

Answer ⇒ B
38. प्रकाश की किरणें गमन करती है-

(A) सीधी रेखा में
(B) टेढ़ी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A
39. हजामत के लिए किस दर्पण का उपयोग होता है ?

(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A
40. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है-

(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B
41. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन में नहीं होता है।

(A) C.N.G.
(B) L.P.G.
(C) बायो गैस
(D) कोयला

Answer ⇒ A
42. डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिणत करता है ?

(A) ध्वनि ऊर्जा
(B) विधुत ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ A
43. घरों में विधुत से दुर्घटना किसके कारण होती है ?

(A) फ्यूज तार
(B) शॉर्ट सर्किट
(C) उच्च धारा प्रवाह
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B
44. आँख व्यवहार होता है-

(A) अवतल दर्पण की तरह
(B) उत्तल लेंस की तरह
(C) समतल दर्पण की तरह
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ B
45. खड़िया का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) MgCO₃
(B) CaO
(C) CaCO₃
(D) Ca (HCO₃)₂

Answer ⇒ C
46. COOH अभिक्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं ?

(A) एल्डिहाईड
(B) अम्ल
(C) कीटोन
(D) ईथर

Answer ⇒ B
47. किसी भी अम्लीय विलयन का pH होता है-

(A)7 के बराबर
(B) 7 से अधिक
(C) 7 के कम
(D) कोई नहीं

Answer ⇒ C
48. पारे का अयस्क है-

(A) बॉक्साइट
(B) हेमाटाईट
(C) मैग्नेटाइट
(D) सिनेबार

Answer ⇒ D
49. एक अणुसूत्र परन्तु विभिन्न संरचना सूत्र वाले यौगिक कहलाते हैं-

(A) बहुलक
(B) अपरूप
(C) समावयवी
(D) कोई नहीं

Answer ⇒ C
50. निम्नांकित में कौन प्रबल अम्ल हैं ?

(A) H₂SO₄
(B) HCl
(C) HNO₃
(D) सभी

Answer ⇒ D

Leave a Comment